सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवती मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. जिस जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे कभी धन-दौलत से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
यदि यह सब होने के बाद भी आपके घर में पैसा नहीं टिकता तो शुक्रवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय जरूर अपनाएं.
शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठें और सबसे पहले घर में बासी झाड़ू लगानी चाहिए . घर के मुख्य द्वार पर सफाई करें और मेन गेट पर एक लोटा जल अवश्य डालें.
ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी साफ घर को देखकर घर में जरूर प्रवेश करती हैं.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें. मां को शंख, कौड़ी, कमल का फूल और गुलाब का इत्र अर्पित करें. इन चीजों को अर्पित करने से मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद काली चीटियों को आटे में चीनी मे मिलाकर खिलाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती.
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इसलिए आज के दिन लक्ष्मी यानी पैसों को किसी को नहीं दें. उधार देने पर पैसे वापस आने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
शुक्रवार के दिन मां की पूजा करने के बाद श्रीसूक्त और लक्ष्मी सूक्त का पाठ जरूर करें, ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शाम के समय नियमित रूप से पीपल के पेड़ का पूजा पूजन करना चाहिए.
अपना स्वास्थ्य चाहते हैं तो उसके लिये शुक्रवार के दिन आपको देवी लक्ष्मी के मन्दिर में शंख चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.