नींद में छाती पर बैठ जाता है कोई भूत? जानें क्या है समस्या

Sandeep Bhardwaj
Oct 26, 2023

छाती पर भूत

कभी कभी नींद खुल जाती है लेकिन हाथ पैर या शरीर का कोई भी अंग हिल ही नहीं पाता. जानें ऐसा क्यों होता है.

क्या है रोग

अगर आपको लगता है आपकी छाती पर कोई भूत प्रेत बैठा है इसलिए ऐसा हो रहा है, तो विज्ञान इस पर क्या कहता है ये समझें.

स्लीप पैरालिसिस.

विज्ञान के अनुसार इस बीमारी का नाम है स्लीप पैरालिसिस.

कितनी खतरनाक

यह बीमारी जानलेवा नहीं होती लेकिन गंभीर होने पर दूसरी अनेक बीमारियां भी इंसान को घेर लेती हैं.

कब होता है ऐसा

स्लीप पैरालिसिस तब होता है जब नींद में दिमाग तो जाग जाता है लेकिन शरीर सोया रहता है, हिलाने पर ऐसा महसूस होता की किसी ने हमें दबाया हुआ है.

क्यों

जागने और सोने के ठीक बीच की स्थति को स्लीप पैरालिसिस कहते हैं जब शरीर दिमाग की बात नहीं सुनता और सुन्न हो जाता है.

तनाव

स्लीप पैरालिसिस की समस्या तब होती है जब आदमी बहुत तनाव में हो या कोई डरावने सपना देखा हो.

पीढ़ी दर पीढ़ी

ये बिमारी जेनेटिक भी होती है अगर आपके परिवार में ये बिमारी पहले से किसी को है तो ये बिमारी नई पीढ़ी को भी हो सकती है.

बचाव

इससे बचने के सबसे जरुरी है कि बिस्तर पर जाते समय किसी तरह की टेंशन में ना रहें.

बचाव

दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए प्राणायाम और योग करें.

बचाव

मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि जो लोग किसी भूत प्रेत या बुरी शक्ति में विश्वास रखते हैं, वो स्लीप पैरालिसिस के शिकार ज्यादा होते हैं.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story