यूपी का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे बस 16 किमी का, नोएडा समेत कई जिलों को जोड़ेगा

Amitesh Pandey
Dec 06, 2024

UP’s Shortest Expressway

उत्‍तर प्रदेश में एक्‍सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. योगी सरकार लंबे-लंबे एक्‍सप्रेसवे को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए लिंक एक्‍सप्रेसवे बना रही है.

सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे?

यूपी के सबसे लंबे एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे को लेकर हमसब जानते हैं.

सबसे छोटा एक्‍सप्रेसवे?

लेकिन यूपी के सबसे छोटे एक्‍सप्रेसेवे के बारे में कम ही लोग जानते हैं.

कितना लंबा?

यूपी का सबसे छोटा एक्‍सप्रेसवे 16 किलोमीटर लंबा है.

न्‍यू नोएडा से जुड़ेगा

यह एक्‍सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट को न्‍यू नोएडा से सीधा जुड़ेगा.

कितने लेन का एक्‍सप्रेसवे?

यूपी का सबसे छोटा एक्‍सप्रेसवे चार या छह लेन का बनाया जाएगा.

ये भी तैयारी

इसे रूंधी से छोला तक रेलवे लाइन के साथ जोड़ने की तैयारी है.

ये होगा फायदा

इस एक्‍सप्रेसवे की खासियत होगी कि यूपी के अन्य जिलों से जुड़ना और भी आसान हो जाएगा.

80 गांवों की जमीन

इस एक्‍सप्रेसवे में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी.

नोएडा मास्‍टर प्‍लान 2041

नोएडा मास्‍टर प्‍लान 2041 के तहत यूपी के सबसे छोटे एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है.

मंजूरी का इंतजार

शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो जाएगा. डीपीआर शासन को भेजा गया है.

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story