आमतौर पर ज्यादातर लोगों की सुबह चाय के साथ शुरू होती है, इसके साथ स्नैक्स लेना पसंद करते हैं.
कुछ लोगों को चाय के साथ सिगरेट पीने की भी आदत लग जाती है. सिगरेट सेहत के लिए नुकसानदायक होती है लेकिन इसका चाय के साथ सेवन करना जानलेवा भी हो सकता है.
अगर आपको भी चाय और सिगरेट की आदत लग गई है तो इसे बदल लीजिए. आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चाय और सिगरेट का साथ में सेवन करने से कैंसर का खतरा 30 फीसदी तक ज्यादा बढ़ जाता है. चाय के टॉक्सिंस जब सिगरेट के धुएं में मिल जाते हैं तो यह कैंसर बीमारी का खतरा बढ़ा देते हैं.
चाय का ज्यादा सेवन हार्ट के लिए भी अनहेल्दी माना जाता है. इसके साथ सिगरेट पीने से ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
सिगरेट के धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस होती है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को कम करती है, इसका सेवन चाय के साथ किया जाता है तो इसका फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है.
इसके अलावा चाय और सिगरेट का सेवन करने से पेट का अल्सर, गले का कैंसर, नपुंसकता और बांझपन, मेमोरी लॉस का कारण बन सकता है.
ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.