भारत में पुराने समय से ही सापों की पूजा की जाती है , साथ ही नागों के दिन के तोर पर नाग पंचमी भी बनाई जाती है ,
हमने कई तरह के फल सब्ज़ी फसल के बारें में जाना और सुना है , लेकिन ये जानकार आप हैरान हो जायेंगे की एक देश ऐसा जहां सापों की खेती भी की जाती है
जिसिकियाओ नाम के इस शहर में खेती पूरी तरह से सापों पर निर्भर है , यहाँ हर साल 30 लाख से अधिक सांप का पालन किया जाता है
आइये जानते है की जिसिकियाओ नाम के इस शहर में सापों की खेती क्यों की जाती है.
यहां पर सापों के अंग और उनके मांस के लिए पाला जाता है, क्योकि इस शहर और चीन में सांप का मांस बहुत ही चाव से खाया जाता है
यहां पर सांप की खेती करके दवाई और फार्म चिकित्सा वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए भी कई बड़े और जेहरीले सापों का पालन किया जाता है
ब्लैक मांबा, फर-डे-लांस, बूम्सलैंग, ईस्टर्न टाइगर स्नेक जैसे ख़तरनाक सांप का पालन किया जाता है
चीन के इस शहर में सापों का पालन करके लोग करोड़ो का कारोबार करते है , इतना ही नहीं इनके सापों के ज़हर की मांग पूरी दुनिया में है