मर्द का बदन बनेगा फौलादी, बस सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये चूर्ण

Zee News Desk
Oct 04, 2023

सफेद मूसली को आयुर्वेद में लाभदायक औषधि माना जाता है तथा ताकतवर जड़ी-बूटी रूप में भी इसकी पहचान होती है

सफेद मूसली दुर्लभ भारतीय जड़ी बूटी है, यह आसानी से हर जगह उपलब्ध नहीं होती

सफेद मूसली के फूल सफेद रंग के होते हैं. इसकी जड़ें मोटी और गुच्छों में होती हैं.

मूसली का सेवन पुरुषों के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है. आज हम जानेगे दूध के साथ मूसली के फायदे

इसका इस्तेमाल से आर्थराइटिस, कैंसर, मधुमेह (डायबिटीज), तनाव से राहत दिलाने के लिए किया जाता है

मूसली और दूध का सेवन कमजोरी दूर करने की यह सबसे प्रचलित आयुर्वेदिक औषधि है.

सूजन को कम करने और नपुंसकता आदि रोगों को दूर करने में भी मूसली के उपयोग से काफी मदद मिलती है

ड्रिंक को तैयार करने के लिए एक गिलास दूध के अच्छे से उबलने के बाद उसमें एक चम्मच मूसली का पाउडर मिलाकर सोने से पहले पिएं

इस ड्रिंक को पीते ही आपको एक हफ्ते में असर दिखना शुरू हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story