सोमवती अमावस्या के दिन स्नान और दान का अपना ही महत्व है. सोमवती अमावस्या पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य मिलता है. तो आइये जानते हैं साल की आखिरी सोमवती अमावस्या कब पड़ रही है?.
सोमवती अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी उपाय किए जाते हैं.
साल 2023 की अंतिम सोमवती अमावस्या कार्तिक अमावस्या के दिन पड़ रही है.
कार्तिक आमवस्या को दिवाली अमावस्या भी कहते हैं, क्योंकि कार्तिक अमावस्या को प्रदोष काल में दिवाली मनाते हैं.
जानकारी के मुताबिक, किसी भी माह की जो अमावस्या सोमवार के दिन होती है, उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं.
साल 2023 के आखिरी सोमवती अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि समेत 3 शुभ योग बन रहे हैं.
कार्तिक अमावस्या 12 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी, जो 23 नवंबर सोमवार को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगी
ऐसे में उदयातिथि के आधार पर साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 13 नवंबर को है.
13 नवंबर को सोमवती अमावस्या के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त से स्नान और दान कर सकते हैं. उस दिन प्रात:काल से सौभाग्य योग बना हुआ है.
सोमवती अमावस्या पर 3 शुभ योग सौभाग्य, शोभन और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं.
सोमवती अमावस्या के दिन स्नान-दान के अलावा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए भी है. उस दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखकर शिव और गौरी की पूजा करती हैं.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.