यूपी का इकलौता जिला जो चार राज्यों से घिरा, नदियों से भरा शहर

Rahul Mishra
Sep 14, 2024

यूपी में कुल जिले

उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 75 जिले हैं.

4 राज्यों से सीमा शेयर

यूपी का सोनभद्र इकलौता ऐसा जिला है. जोकि भारत के 4 अलग अलग राज्यों से अपनी सीमा शेयर करता है.

कौन से 4 राज्य

ये 4 राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार हैं.

इकलौता राज्य

सूत्रों के अनुसार भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 806 जिलों में से यह इकलौता ऐसा जिला है.

दूसरा बड़ा जिला

आपको बता दें कि सोनभद्र यूपी का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा जिला है.

कब बना

सोनभद्र 4 मार्च 1989 को मिर्जापुर से अलग होकर एक अलग राज्य बना था.

प्रमुख नदियां

सोनभद्र में बहने वाली प्रमुख नदियों में सोन, रिहन्द, कनहर और पांगन आदि शामिल हैं.

सलखन फॉसिल पार्क

यहां पर मौजूद सलखन फॉसिल पार्क दुनिया का सबसे पुराना जीवाश्म पार्क है.

औद्योगिक स्वर्ग

सोनभद्र जिला एक औद्योगिक स्वर्ग है. यहां पर एल्युमीनियम इकाई से लेकर विद्युत इकाई तक है.

VIEW ALL

Read Next Story