उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 75 जिले हैं.
यूपी का सोनभद्र इकलौता ऐसा जिला है. जोकि भारत के 4 अलग अलग राज्यों से अपनी सीमा शेयर करता है.
ये 4 राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार हैं.
सूत्रों के अनुसार भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 806 जिलों में से यह इकलौता ऐसा जिला है.
आपको बता दें कि सोनभद्र यूपी का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा जिला है.
सोनभद्र 4 मार्च 1989 को मिर्जापुर से अलग होकर एक अलग राज्य बना था.
सोनभद्र में बहने वाली प्रमुख नदियों में सोन, रिहन्द, कनहर और पांगन आदि शामिल हैं.
यहां पर मौजूद सलखन फॉसिल पार्क दुनिया का सबसे पुराना जीवाश्म पार्क है.
सोनभद्र जिला एक औद्योगिक स्वर्ग है. यहां पर एल्युमीनियम इकाई से लेकर विद्युत इकाई तक है.