जो लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं, उनके लिए सोयाबीन प्रोटीन का बढ़िया स्रोत है, इसमें हेल्दी फैट, कैल्शियम और अमीनो एसिड होते हैं. जो मसल्स और हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं.
कैल्शियम और मिनरल्स की मात्रा सोयाबीन में भरपूर होती है. यह हड्डियों मजबूत करने के साथ ही मांसपेशियों और घुटने-कमर के दर्द से निजात दिलाने में मददगार है.
यह सुपर फूड शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के साथ ही ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है.
सोयाबीन का सेवन डायबिटीज की समस्या में बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है.
सोयाबीन हार्ट के लिए हेल्दी माना जाता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिल की बीमारी का खतरा कम कर सकते हैं.
सोयबीन प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं. यह वेटलॉस में मदद करता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन में एक व्यक्ति के द्वारा अधिकतम 100 ग्राम सोयाबीन का सेवन किया जा सकता है.
सोयाबीन का सेवन आमतौर पर सब्जी के तौर पर किया जाता है. इसके अलावा इसको भिगोने के बाद सुबह उबालकर भी सेवन किया जाता है.
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.