शंख बजाने से दूर होंगी असंख्य बीमारियां, जिंदगी बदल देंगे ये बड़े फायदे

Nov 01, 2023

बढ़ता प्रदूषण

आज के समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण हर किसी को गला भारी होना, सीने में दर्द की शिकायत रहती है, तो फिर केवल फूंक मारने से ही तमाम सांस से संबंधित परेशानिया कैसे खत्म हो सकती है.

शंख

मंदिरों में पूजा पाठ के दौरान हमेशा शंख बजाया जाता है. रोजाना शंख फूंकने से हमें सांस की कभी कोई बीमारी नही होती है.

अस्थमा

शंख बजाने वाले व्यक्ति को जीवन भर कभी सांस की तकलीफ या अस्थमा जैसी बीमारी से नहीं जूझना पड़ता.

ओरल कैंसर

शंख बजाने से Mouth Cancer का खतरा भी काफी हद तक टल जाता है.

शंख का पानी

वैज्ञानिकों के अनुसार शंख में रखें पानी को पीने से हड्डिया और दांत मजबूत रहते हैं.

वातावरण

शंख से निकलती आवाज हमारे वातावरण में मौजूद कई कीटाणुओं का नाश करती है.

मन की शांति

शंख बजाने से मन में नकारात्मक भाव नहीं बनते और मन शांत रहता है.

खून का संचार

रोजाना शंख बजाने से शरीर में खून का संचार भी बढ़ता है जिससे स्ट्रेस लेवल भी कम होने में मदद मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story