कहां है ताजमहल का मुख्य दरवाजा, जहां से है पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी

Nov 01, 2023

ताजमहल

हम सभी जानते हैं कि दुनिया के 7 अजूबों में ताजमहल शामिल है. जिसे देखने हर साल लाखों लोग उत्तरप्रदेश के शहर आगरा जाते हैं.

ताजमहल मुहब्बत की निशानी

यूं तो सदियों से ताजमहल मुहब्बत की निशानी रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल से जुड़ी कई ऐसी बातें भी हैं जिनसे हम परिचित नही हैं.

ताजमहल का पिछला दरवाज़ा

दरअसल ताजमहल का वो दरवाजा जिससे आज लाखों लोग हर साल ताजमहल देखने आते हैं. वो वास्तव में ताजमहल का पिछला दरवाज़ा है.

शाहजहां यमुना के रास्ते ही आते थे ताजमहल

ताजमहल के ठीक पीछे यमुना नदी बहती है. ऐतिहासिक प्रमाणों के मुताबिक मुगल काल में बादशाह शाहजहां यमुना के रास्ते ही नांव के जरिए ताजमहल में आया करते थे.

यमुना की तरफ है मुख्यद्वार

उस समय ताजमहल का मुख्यद्वार यमुना की तरफ से ही था.

पिछला द्वार खोल दिया गया था

मुगल साम्राज्य बिखरने के बाद जब ताजमहल को टूरिस्ट प्लेस बनाया गया, तब भारत सरकार ने लोगो की सहूलियत के लिए इसका पिछला द्वार खोल दिया था.

ताजमहल का पिछला दरवाजा

जहां से आज हम ताजमहल को देखते हैं वो नही है ताजमहल का असल द्वार.

VIEW ALL

Read Next Story