बेटी के भविष्य के लिए पैसे जमा करना बेहद जरुरी है. आप सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर 25 लाख रूपए तक जोड़ सकते हैं.
योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. इसमें 10 साल की उम्र तक बेटी का अकाउंट खुलवाया जा सकता है. 21 साल के होने पर यह स्कीम मेच्योर होगी.
इस योजना में मौजूदा समय में 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.
बेटी की उम्र 18 साल होने पर 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है, सारा पैसा सिर्फ तब निकाला जा सकता है जब बेटी 21 साल की होगी.
इसमें सबसे कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. इसमें अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं.
हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर 15 सालों में आपका निवेश होगा 9 लाख रुपये का, और मेच्योरिटी पर आपको 25,46,062 रुपये मिलेंगे. यानि तीन गुना से थोड़ा कम.
2500 रुपये महीने जमा करने पर 15 साल में निवेश होगा 4.5 लाख रुपए का और मेच्योरिटी पर आपको मिलेंगे 12,73,031 रुपये.
हर महीने 1000 रुपये जमा करने पर 15 साल में कुल निवेश 1.8 लाख रुपये हो जाएगा. मेच्योरिटी पर आपको कुल 5,09,212 रुपये मिलेंगे.
इस योजना का लाभ पाने के लिए देश के किसी भी डाकघर में खता खुलवा सकते हैं.
स्कीम में दो बेटियों का ही खाता खुल सकता है, लेकिन जुड़वा बच्चों के मामले में 3 बच्चियों तक का खाता खुल सकता है.