प्रयागराज में पंक्चर बनाने वाले का बेटा अहद बना जज, जानें सक्सेस स्टोरी

Pranjali Mishra
Sep 13, 2023

UP PCS-J Result

30 अगस्त को यूपी में PCS-J यानी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ.

UP PCS-J 157th Rank

प्रयागराज के अहद अहमद ने UP PCS-J परीक्षा में 157वीं रैंक हासिल की.

अहद अहमद का गांव

अहद अहमद नवाबगंज इलाके के छोटे से गांव बरई हरख के रहने वाले हैं

माता-पिता का संघर्ष

उनके पिता की साइकिल पंक्चर की छोटी सी दुकान है. जबकि मां लेडीज कपड़ों की सिलाई करती हैं.

पहले प्रयास में कामयाबी

अहद को यह सफलता पहले प्रयास में मिली है. इसके लिए उन्होंने किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली.

चार भाई-बहन

अहद अहमद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं.

हाल ही में भाइयों की लगी नौकरी

अहद के बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन चुके हैं. छोटा भाई एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर है.

मां-बाप को दिया श्रेय

अहद ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने मां-बाप को दिया है.

कामयाबी पर खुश है पूरा गांव

बेटे की कामयाबी पर परिवार वाले और गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story