शूर्पणखा का क्या था असली नाम, स्वर्ग लोक की अप्सरा कैसे बनी राक्षसी

Zee News Desk
Oct 17, 2023

रावण,कुम्भकर्ण और विभीषण की बहिन सूर्पणखा का जिक्र रामायण में आता है.

असली नाम

पर क्या आप जानते सूर्पणखा का असली नाम के बारे में जानते है दरअसल सूर्पणखा का असली नाम मानाक्षी है.

रावण की बहन

रावण की बहन को बड़े नाखून रखने का खूब शौक था इसलिए ही उसका नाम सूर्पणखा पड़ गया

विद्युज्जह

विश्रवा ऋषि और कैकसी की पुत्री का विवाह कालकेय के पुत्र विद्युज्जह के साथ संपन्न हुआ था.

नयनतारा

सूर्पणखा पूर्व जन्म में स्वर्ग लोक की सबसे सुंदर अप्सराओं में से एक थी. जिसका नाम नयनतारा था.

सर्वाधिक प्रिय

उर्वशी, मेनका, पुंजिकस्थला और रम्भा आदि प्रमुख अप्सराओं में सूर्पणखा यानी नयनतारा देवराज इंद्र को सर्वाधिक प्रिय थी

नयनतारा

नयनतारा ने वज्रा नामक ऋषि की घोर तपस्या को भंग कर दिया था जिससे क्रोधित होकर ऋषि ने नयनतारा को श्राप दे दिया

सूर्पणखा

तब नयनतारा नामक अप्सरा राक्षसी सूर्पणखा बन गई और रावण,कुम्भकर्ण और विभीषण की बहन कहलाने लगी

VIEW ALL

Read Next Story