ऐसे बनाएं पेस्ट

तरबूज के पल्प को निकाल लीजिए.अब इस पल्प में 2 चम्मच दूध मिलाएं.इसका एकअच्छा सा पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इसे पूरे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें, इसके बाद चेहरे को साफ कर ले.

Zee Media Bureau
Oct 01, 2023

टोनर का काम करता है

तरबूज के छिलके नेचुरल टोनर का काम भी करते हैं, इसलिए इनके इस्तेमाल से स्किन की नेचुरल चमक बरकरार रहती है.

स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को करे दूर

स्किन की ज्यादातर समस्या ऑयली स्किन की वजह से होती है.तरबूज के छिलके त्वचा के इसी एक्स्ट्रा ऑयल को खत्म करके स्किन को कील-मुंहासों और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखते हैं.

त्वचा में जमी गंदगी निकाले

तरबूज के छिलकों को चेहरे पर लगाने से स्किन पर जमी गंदगी दूर होती है और स्किन के पोर्स खुलने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा खुलकर सांस ले पाती है.

स्किन बेदाग नजर आएगी

तरबूज के छिलकों को चेहरे पर रगड़ने से स्किन स्वस्थ और बेदाग नजर आती है.

दाग-धब्बे दूर करने में कारगर

तरबूज के छिलकों में कई गुण होते हैं, जो स्किन के सेल्स को डैमेज से बचाने का काम करते हैं साथ ही इससे त्वचा के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.

त्वचा को ऊर्जावान बनाए

तरबूज के छिलकों को नियमित रूप से चेहरे पर रगड़ने से स्किन में निखार और कसाव आता है, जिससे त्वचा जवां नजर आती है.

स्किन को हाइड्रेट कर बनाए जवां और ग्लोइंग

तरबूज के छिलकों में भरपूर मात्रा में लाइकोपीन, फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही रिंकल्स और फाइन लाइन्स को दूर करने में मददगार होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story