यूपी के इस शहर के गोलगप्पे का स्वाद ऐसा, खाते समय गिनती भूल जाते लोग

Shailjakant Mishra
Aug 29, 2024

गोलगप्पे

बच्चे हों या बड़े गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है.

फेमस गोलगप्पे

हर शहर में कोई न कोई ऐसी जगह होती है, जहां के गोलगप्पे फेमस होते हैं.

फिरोजाबाद के गोलगप्पे

आज हम आपको फिरोजाबाद में मिलने वाले गोलगप्पों के बारे में बताएंगे.

आएं तो न भूलें खाना

जिनके स्वाद का हर कोई दीवना है. यहां घूमने आएं तो गोलगप्पे खाना न भूलें.

शास्त्री मार्केट

फिरोजाबाद के शास्त्री मार्केट में 40 साल से गोलगप्पे बिक रहे हैं. जिनको खाने लोगों की लंबी लाइन लगती है.

लाजवाब स्वाद

यहां के गोलगप्पे के पानी का स्वाद लाजवाब है. जिनको खाने के बाद मन करता है कि बस इनको खाते ही चले जाएं.

कई तरह के पानी

गोलगप्पे के पानी की कई वैरायटी हैं, जिसमें हींग, नींबू, मसाला, जीरा, मीठा, जलजीरा, पुदीना और लहसुन पानी मिल जाएगा.

सूजी और आटा

इसके अलावा गोलगप्पे के दो ऑप्शन मिलेंगे. जिनमें आटे से बने और सूजी के गोलगप्पे शामिल हैं.

कई नाम

गोलगप्पे को कई जगह पानी के बताशे और फुलकी जैसे नामों से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story