पहले फेज में 2 लाख 40 हजार 7,643 वोटर

प्रथम चरण में कुल 1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 पुरुष मतदाता वोटिंग करेंगे. पहले फेज में महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 36,680 है.

May 02, 2023

पहले चरण में 7368 मतदान केंद्र

प्रथम चरण में 390 निकायों में मतदान होगा. इस चरण में कुल 7678 पदों के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए कुल 7368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नगर पंचायतों में 3682 वार्ड

276 नगर पंचायतों और 3682 वार्ड में मतदान होगा. नगर पंचायतों में 2144 मतदान केंद्र 5713 मतदान स्थल बनाए गए हैं. नगर पंचायतों में 25,54,765 पुरुष और 23,24,458 महिला मतदाता हैं.

104 नगर पालिका परिषद में वोटिंग

104 नगर पालिका परिषद और उनके 2776 वार्डों में भी मतदान होगा. नगर पालिका परिषद में 2566 मतदान केंद्र 8214 मतदान स्थल होंगे. नगर पालिका परिषद में 39,12,656 पुरुष और 35,50,071 महिला मतदाता वोटिंग करेंगी.

पहले चरण में 830 वार्ड

10 नगर निगमों के 830 वार्डो में होगा मतदान, नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल और 2658 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर निगम में 63,03,542 पुरुष और 53,62,151 महिला मतदाता हैं

पहले चरण में 10 नगर निगम

यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होगा. प्रथम चरण में 37 जिले और 10 नगर निगमों में होगा मतदान.

VIEW ALL

Read Next Story