जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.
सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होनी की उम्मीद है. वहीं जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रसेवे की कनेक्टिविटी के लिए इंतजार करना पड़ेगा
दरअसल, 31 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का काम अभी हरियाणा सीमा से शुरू नहीं हुआ है. इसे इंटरचेंज बनाकर यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा.
यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद दिल्ली और आगरा जैसे शहरों से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने का काम एनएचएआई कर रही है. एक्सप्रेसवे को दिल्ली मुंबई एकसप्रेसवे से जोड़ने के लिए हरियाणा के बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट तक बनाए जा रहे हैं.
यूपी की सीमा पर काम तेजी से शुरू हो गया. यह रास्ते में पड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजरेगा.
यूपी सरकार ने किसानों से करीब 400 करोड़ रुपये का बजट जमीन लेने में खर्च कर लिया है. वहीं 6 लेन की सड़क पर लगभग 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.
यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर बनाए जा रहे ओवरब्रिज और इंटरचेंज पर पिलर लगाने का काम पूरा होने के बाद गार्डर डाले जा रहे हैं.
एक्सप्रेसवे का काम पूरा होते ही दिल्ली और आगरा की ओर से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए सीधी कनेक्टीविटी मिल जाएगी.
नोएडा जेवर एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में उड़ान शुरू हो जाएंगे. फिलहाल इसका काम तेजी से चल रहा है. वहीं 15 जून तक यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज काम पूरा हो जाएगा.