इंसान धरती पर सबसे समझदार प्राणी माना जाता है , लेकिन उम्र के मामले में ये कुछ जानवरों और जीवों से पीछे है
धरती पर ऐसे जीव भी मौजूद है जो सैकड़ो सालों तक जीवित रह सकते है, आइए जानते है वो जीव कौन से है.
कछुए अपनी लम्बी उम्र के लिए जानें जाते है , इनकी उम्र 150 साल से भी ऊपर हो सकती है अभी तक का सबसे उम्रदराज कछुआ 190 साल का था जिसका नाम जोनाथन था.
एक रिपोर्ट के मानें तो समुद्री लाल अर्चिन अमेरिका के उथले तटीय पानी में रहता है , ये समुद्री पौधे खाते है ये सबसे लम्बे समय तक एक जगह लगे रहते है
बोहेड व्हेल सबसे लम्बे समय तक जिन्दा रहने वाला स्तनधारी जीव है , ये आराम से 100 साल से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकती है.
ग्रीनलैंड शार्क उत्तरी महासागर में पायी जाती है , ये समुन्द्र में छोटी मछलियों को खाती है , एक रीसर्च में पता चला है की ये जीव 272 साल तक ज़िंदा रह सकता है.
टूरिटोप्सिस डोहर्नी ( जेलीफिश ) ये जीव अमर माना जाता है , ये भूमध्य सागर में निवास करती है कहा जाता है की ये कभी ख़त्म नहीं होती है