भारत में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो आज व्यापार व उद्योग जगत में बड़ा नाम कमा चुकी हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी बिज़नेसवुमन के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंडियन एल्कोहॉल इंडस्ट्री को बुलंदियों तक पहुंचाया है.
एल्कोहॉल इंडस्ट्री काफी समय से पुरुष प्रधान रही है. ऐसे में इन महिलाओं का अपने दम पर यह मुकाम हासिल करना बड़ी उपलब्धि है.
भारत की पहली गोल्ड रम Stilldistilling Spirits की फाउंडर कस्तूरी बनर्जी हैं. माका ज़ाई रम उनका पहला प्रोडक्ट था.
एल्कोहॉल ब्रांड स्ट्रेंजर एंड संस की को-फाउंडर साक्षी सहगल हैं. यह गोवा में प्रोड्यूस होती है और भारत के अलावा कई देशों में उपलब्ध है.
वर्ना भट्ट एल्को-बेवरेज कंपनी ब्लिसवाटर इंडस्ट्रीज़ की फाउंडर हैं. उन्होंने साल 2020 में रहस्य वोडका लॉन्च किया था.
अंजलि शाह और लावण्या जयाशंकर इंडियन क्राफ्ट जिन ब्रांड मैटिनी जिन की को-फाउंडर भी हैं.
डॉ. अश्विनी देवरे और डॉ. योगिनी बुधकर ब्रांड सेरेना मीड्स के फाउंडर हैं.
देविका भगत तामरस जिन की फाउंडर हैं.