हड्डियों को सात गुना ज्यादा मजबूत कर देंगी ये 6 चीज़े ! आज ही करें अपनी डाइट में शामिल

Zee News Desk
Aug 26, 2023

food for healthy bones

हमारी दैनिकदिनचर्या के लिए हमारी हड्डियों का मजबूत होना बहुत जरुरी है.

6 calcium rich foods

कई बार हम अपनी हड्डियों के स्वस्थ को नरज़अंदाज़ कर देते है , पर ये हमरे शरीर में बैलेंस बनाने में मदद करती है.

Calcium foods

हम अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए कुछ चीज़े डाइट में शामिल कर सकते है.

अनानास

अनानास का सेवन कई तरह के पोषक तत्व पाएं जाते है , इसमें भारी मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो आपके शरीर को बैलेंस में बनाये रखेगा

पालक

हड्डी के लिए प्रमुख तत्व कैल्शियम होता है , सभी हरी सब्ज़ियों में कैल्शियम ज्यादा मात्रा में होता इसलिए हड्डियों की मजबूती के लिए पालक का सेवन करें.

बादाम

बादाम हमारे शरीर को बहुत फायदा देता है , बादाम में कैल्शियम के साथ साथ विटामिन इ होता है , आप रोजाना बादाम का सेवन करें.

योगर्ट

क्या आपको पता है योगर्ट में दूध से ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है , इसमें दूध से ज्यादा कैल्शियम होता है.

चीज़ का सेवन

चीज़ का इस्तेमाल कई फ़ास्ट फ़ूड में किया जाता है, लेकिन चीज़ हमारी हड्डी के लिए भी लाभदायक होता है , चीज़ में ज्यादा मात्रा में प्रोटीन होता है .

सोयाबीन

सोयाबीन में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है , इसे रोजाना सेवन करने से शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलते है.

VIEW ALL

Read Next Story