शादी में स्टाइलिश नजर आने के लिए ठंड को ज्यादातर दुल्हनें इग्नोर करती हैं लेकिन हमेशा ये पॉसिबल नहीं होता कि ठिठुरन वाली ठंड में बेफिक्र हो जाएं.
अगर ठंड के मौसम में शादी कर रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स आजमाने चाहिए जिससे ठंड भी न लगे और फैशन भी बना रहे.
सर्दी से बचे रहने के लिए आप अगर न्यूड, व्हाइट या ब्लैक कलर की फ्लीस टाइट्स लहंगे के नीचे पहनें तो शरीर की गर्माहट बनी रहेगी.
मखमल यानी वेलवेट फेब्रिक का आउटफिट पहनने से रॉयल लुक आता है, इसके अलावा इसमें ठंड भी नहीं लगती है. वेलवेट लहंगा पहनना ठंड में बेस्ट डिसीजन होगा.
बहुत ही अच्छा आइडिया ये भी होगा कि ठंड से बचने के लिए दुपट्टे के अंदर शॉल को पिनअप करें. इससे ठंड भी नहीं लगेगी और फैशन भी बरकरार रहेगा.
फेरों के समय ज्यादातर दुल्हनें साड़ी पहनती हैं तो, इस दौरान खुद को आप शॉल से स्टाइल कर सकती है. लुक अच्छा आता है.
पूरी बांह वाली अनारकली, फ्लोर लेंथ गाउन बॉडी पूरी तरह से कवर करने वाला लिबास पहने ताकि ठंड लगने की संभावना बहुत कम हो जाए.
ऐसा लहंगा चुनें जिसमें जैकेट या कैप का ऑप्शन हो और फैशनेबल भी लगे. ऐसा लहंगा आपको सर्दियों से बचाएगा.