रोजाना इस्तेमाल होने वाले इंग्लिश के कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका ज्यादातर लोग गलत उच्चारण करते हैं.
कहीं आप भी तो इनका गलत उच्चारण नहीं करते हैं. आइए देखते हैं.
नाश्ते को ज्यादातर लोग इंग्लिश में ब्रेकफास्ट कहते हैं, लेकिन सही शब्द ब्रेकफस्ट होता है.
इसका उच्चारण भी ज्यादातर लोग गलत करते हैं, कोई इसे बफे कहता है तो कोई बफेट, इसका सही उच्चारण बुफे होता है.
लोग अपने पसंदीदा Hotel का ठिकाना ढूंढ लेते हैं, लेकिन अंग्रेजी में इसका प्रनन्सीएशन होटल नहीं होटेल होता है.
इस ड्रिंक को कुछ लोग बेहद पसंद करते हैं. कोई इसे मोजितो तो कोई मोइतो कहता है, लेकिन इसका सही उच्चारण मोहितो होता है.
इसका सही उच्चारण Hah-lah-peh-nyoh है. लेकिन ज्यादातर लोग इसे जैलेपीनो या जेलपीनो कहते हैं.
इस शब्द को भी कई लोग गलत बोलते हैं, एक्सप्रेसो नहीं इसका सही उच्चारण एस्प्रेसो होता है.