रोजाना इस्तेमाल होने वाले इंग्लिश के कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका ज्यादातर लोग गलत उच्चारण करते हैं.

Zee News Desk
Aug 25, 2023

कहीं आप भी तो इनका गलत उच्चारण नहीं करते हैं. आइए देखते हैं.

Breakfast

नाश्ते को ज्यादातर लोग इंग्लिश में ब्रेकफास्ट कहते हैं, लेकिन सही शब्द ब्रेकफस्ट होता है.

Buffet

इसका उच्चारण भी ज्यादातर लोग गलत करते हैं, कोई इसे बफे कहता है तो कोई बफेट, इसका सही उच्चारण बुफे होता है.

Hotel

लोग अपने पसंदीदा Hotel का ठिकाना ढूंढ लेते हैं, लेकिन अंग्रेजी में इसका प्रनन्सीएशन होटल नहीं होटेल होता है.

Mojito

इस ड्रिंक को कुछ लोग बेहद पसंद करते हैं. कोई इसे मोजितो तो कोई मोइतो कहता है, लेकिन इसका सही उच्चारण मोहितो होता है.

Jalapeno

इसका सही उच्चारण Hah-lah-peh-nyoh है. लेकिन ज्यादातर लोग इसे जैलेपीनो या जेलपीनो कहते हैं.

Espresso

इस शब्द को भी कई लोग गलत बोलते हैं, एक्सप्रेसो नहीं इसका सही उच्चारण एस्प्रेसो होता है.

VIEW ALL

Read Next Story