डिब्बाबंद प्रोटीन का भी बाप है गांव का ये देसी फल, न मानो तो आजमाकर देख लो

Oct 12, 2023

विज्ञापन

आज का समय ऐसा है कि जिस चीज का विज्ञापन लोग देखते हैं. लोग उसे अपनाना चाहते है.

दिखावेपन

आज का समय दिखावेपन का है. लोग ग्लैमर की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं.

सलाह

अक्सर जब आप प्रोटीन का नाम लेते है तो लोग अंडा और पनीर खाने की सलाह देने लगते हैं.

अंडा और पनीर से भी ज्यादा

लेकिन क्या आपको पता है कि अंडा और पनीर से भी ज्यादा प्रोटीन अमरुद में होता है.

ज्यादा प्रोटीन

अमरुद में सेब, पनीर और अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.

अमरुद खाने की सलाह नहीं देता

लेकिन डॉक्टर आपको कभी अमरुद खाने की सलाह क्यों नहीं देता है.

सेलिब्रेटी अमरुद का विज्ञापन नहीं करते

डॉक्टर आपको अमरुद खाने की सलाह इस लिए नहीं देता है. क्योकिं कल को आप उसके पास जाना छोड़ देंगें. क्योकिं आपने कभी किसी सेलिब्रेटी को अमरुद का विज्ञापन करते नही देखा है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story