भारत में एशिया कप की शुरुआत दो सितम्बर को होने जा रही है , पहले asia cup मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़त होगी
एशिया कप में सभी बड़े बल्लेबाज तैयार खड़े है , इस रोमांचक टूनामेंट में कई बड़े शतक और इतिहास बने है
आज हम आपको एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के अब तक के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों से रूबरू कराने जा रहे है , जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए.
लाहिरू थिरिमाने श्रीलंका के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज है , इन्हे सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज भी माना जाता है. थिरिमाने सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक है , ये एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में 5 वे नंबर पर आते है
इस बल्लेबाज को कौन नहीं जनता ये पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान भी रहे है , इनका करियर एशिया कप में काफी प्रभावशाली रहा है 15 पारियों में 3 शतक अपने नाम कर लिए है.
टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्लेबाजी में अलग ही नाम है , एशिया कप ही नहीं हर मैच में विराट का बल्ला जोरो सोरो से बोलता है एशिया कप के मंच में विराट ने कुल 10 पारियों में 3 सेंचुरी लगाई हैं, तो साथ ही 613 रन नाबाद रन बनाये.
इस बल्लेबाज का लोहा पूरा क्रिकेट इतिहास जानता है , कुमार संगकारा ने क्रिकेट की दुनिया में अपना शानदार प्रदर्शन दिखया है , इन्होने 24 मैच की 23 पारियों में 4 शतक के साथ 1075 रन बनायें है.
श्रीलंका के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है सनथ जयसूर्या, इनका अंदाज़ देखकर कई बड़े गेंदबाज खौफ में आ जाते है , एशिया कप में इनका इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज है , इन्होने 25 मैचों में 6 शतकों के साथ 1220 रन बनाएं है.