शादी के समय पार्टनर में क्या देखें? जान लें चाणक्य की ये बातें

Zee News Desk
Aug 31, 2023

हर कोई चाहता है कि उसकी लाइफ में एक ऐसा इंसान आए जो प्यार और उसका ख्याल रख सके.

कहते हैं कि एक अच्छा जीवनसाथी जीवन में खुशियां ला सकता है.

आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी ही बातें बताई हैं, जो पार्टनर को चुनते समय ध्यान में रखी जा सकती हैं.

इंसान को शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर को चुनते समय उसके शरीर के बजाय गुणों को देखना चाहिए.

आचार्य चाणक्य की नीति के मुताबिक पुरुषों को कभी सुंदर स्त्री के पीछे नहीं भागना चाहिए.

पत्नी अगर गुणवान हो तो संकट के समय भी परिवार को संभाले रखती है.

एक स्त्री में बाहरी सुंदरता से ज्यादा मन की सुंदरता होनी चाहिए. उसके अंदर धैर्य होना चाहिए.

स्त्री को धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाली होनी चाहिए. धर्म कर्म में भरोसा रखने वाला इंसान मर्यादित होता है.

जिस स्त्री को बहुत गुस्सा आता हो वो परिवार को कभी सुखी नहीं रख सकती. गुस्सा ही उसका और परिवार का दुश्मन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story