कानपुर

कानपुर न सिर्फ कारखाने व फैक्ट्री का शहर है बल्कि पर्यटक के नजरिए से भी एक परिपूर्ण शहर है.

Sep 06, 2023

गंगा बैराज, कानपुर

कभी-कभी कानपुर के मरीन ड्राइव के रूप में जाना जाता है, आप नदी के शानदार दृश्यों के लिए भी वहां जा सकते हैं.आस-पास कई चाय की दुकानें और रेस्त्रां हैं, इसलिए आप कुछ स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं और पवित्र गंगा के पानी के किनारे एक शानदार कानपुर शाम का आनंद ले सकते हैं.

कमला रिट्रीट

सिंघानिया परिवार के स्वामित्व वाली निजी हवेली है. आसपास के वातावरण की शांति के साथ-साथ हरियाली और खुली जगहों के कारण कई लोग रोजमर्रा की थकान से राहत पाने के लिए यहां आते हैं.

नरसंहार घाट

सत्ती चौरा घाट, जिसे आमतौर पर नरसंहार घाट के रूप में जाना जाता है, कानपुर का एक प्रसिद्ध घाट है जिसके साथ कई काली कहानियाँ जुड़ी हुई हैं. यह घाट पूरी रात लोगो के लिए खुली रहती है. यहा भी लोग अपना समय बिताने आते है.

सदर बाजार

सदर बाजार या शिवाला बाजार कानपुर की नब्ज है. यहां महिलाओं के शृंगार, बच्चों-बड़ा का कपड़ा मार्केट, मेस्टन रोड में चमड़े का सामान, चौक में ज्वेलरी और बर्तन का सामान मिलता है.

जेड स्क्वायर मॉल

कानपुर का यह मॉल देश के बड़े मॉल में शुमार है.यह रात के समय कपल्स का खूब जमावड़ा देखने को मिलता है

VIEW ALL

Read Next Story