इस तरह करें अपने चश्मे को साफ

Padma Shree Shubham
Oct 20, 2023

विच हेजल से चश्मा करें साफ

चश्मे का ग्लास साफ करने के लिए विच हेजल का इस्तेमाल किया जा सकता है. आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर में आधा कप विच हेजल मिलाकर स्प्रे बॉटल में रख लें.

चश्मे की सफाई

चश्मे की सफाई के लिए ¼ पानी में ¾ डिस्टिल्ड सिरका मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. जरूरत पड़ने पर चश्मे के ग्लास पर स्प्रे करें. एल्कोहल है असरदार

डिशवॉश लिक्विड

चश्मे के ग्लास को साफ करने के लिए ¼ कप पानी में कप ¾ रबिंग अल्कोहल और 1-2 बूंद डिशवॉश लिक्विड मिला लें और से स्प्रे कर चश्मा साफ करें.

नेलपेंट रिमूवर

नेलपेंट रिमूवर से लेंस या चश्‍मे को साफ न करें, ये प्‍लास्टिक, फाइबर, ग्‍लास वाले लेंस को खराब कर सकता है.

ग्‍लास को सलाइवा यानी थूक से साफ न करें, यह जर्म को तेजी से मल्‍टीप्‍लाई करता है.

हमेशा चश्मे को हार्ड कवर में रखें ताकि ये सेफ और साफ रहें.

अपने चश्‍मे को हर दिन साफ रखें, स्‍क्रैच आदि कम पड़ेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story