एसी से पानी टपने की समस्या कैसे करें दूर

Padma Shree Shubham
Jul 05, 2024

मौसम की वजह से

मानसून आते ही उमस भरे मौसम की वजह से घर में लगे Split AC से काफी ज्यादा पानी टपकना शुरू हो जाता है.

इंडोर यूनिट घर के भीतर

अगर Split AC का इंडोर यूनिट घर के भीतर लगा है तो बारिश में काफी मात्रा में पानी जमा हो सकता है और पानी घर में घर सकता है.

सर्विसिंग

आम तौर पर ऐसा होता है कि AC की सर्विसिंग नहीं होने पर ऐसी कई परेशानियां आती है.

Split एसी के इंडोर यूनिट

समय-समय पर सफाई नहीं करने पर गंदगी Split एसी के इंडोर यूनिट में गिरने लगती है जिससे ड्रेनेज पाइपलाइन को जाम हो जाता है और पानी टपके लगता है.

ड्रेनेज पाइप

AC की इंडोर यूनिट का लेवल अगर अच्छे नहीं किया गया तो पानी ड्रेनेज पाइप में नहीं पहुंच पाएगा और घर में ही गिरेगा. ड्रेनेज पाइप मुड़ने से भी दिक्कत हो सकती है.

बहुत सारा पानी

पर्याप्त रेफ्रिजरेंट न होने पर बहुत सारा पानी बाहर निकलने लगेगा और घर में टपकने लगेगा.

Split AC के फिल्टर

कैसे करें ठीक?- Split AC के फिल्टर को अगर हर तीन महीने में साफ करवाएं तो ड्रेनेज पाइपलाइन में गंदगी नहीं जमा हो पाएगी.

एसी की ड्रेन लाइन

इसके अलावा हर दो से तीन महीने में एसी की ड्रेन लाइन में विनेगर डालते रहें जिससे शैवाल जैसी चीजें नहो और ड्रेन लाइन साफ रहे.

फिल्टर डैमेज

AC फिल्टर डैमेज होने पर जल्दी उसे बदलवा लें. एसी की ड्रेन लाइन को प्रेशर के साथ पानी डालें और अच्छे से साफ करें. गंदगी बाहर निकलेगी, पानी भी निकलने लगेगा.

इंडोर यूनिट

अगर, आपके घर में लगा एसी के इंडोर यूनिट का लेवल ठीक नहीं है तो टेक्नीशियन से जल्दी ही इसे सही करवा लें.

VIEW ALL

Read Next Story