मानसून आते ही उमस भरे मौसम की वजह से घर में लगे Split AC से काफी ज्यादा पानी टपकना शुरू हो जाता है.
अगर Split AC का इंडोर यूनिट घर के भीतर लगा है तो बारिश में काफी मात्रा में पानी जमा हो सकता है और पानी घर में घर सकता है.
आम तौर पर ऐसा होता है कि AC की सर्विसिंग नहीं होने पर ऐसी कई परेशानियां आती है.
समय-समय पर सफाई नहीं करने पर गंदगी Split एसी के इंडोर यूनिट में गिरने लगती है जिससे ड्रेनेज पाइपलाइन को जाम हो जाता है और पानी टपके लगता है.
AC की इंडोर यूनिट का लेवल अगर अच्छे नहीं किया गया तो पानी ड्रेनेज पाइप में नहीं पहुंच पाएगा और घर में ही गिरेगा. ड्रेनेज पाइप मुड़ने से भी दिक्कत हो सकती है.
पर्याप्त रेफ्रिजरेंट न होने पर बहुत सारा पानी बाहर निकलने लगेगा और घर में टपकने लगेगा.
कैसे करें ठीक?- Split AC के फिल्टर को अगर हर तीन महीने में साफ करवाएं तो ड्रेनेज पाइपलाइन में गंदगी नहीं जमा हो पाएगी.
इसके अलावा हर दो से तीन महीने में एसी की ड्रेन लाइन में विनेगर डालते रहें जिससे शैवाल जैसी चीजें नहो और ड्रेन लाइन साफ रहे.
AC फिल्टर डैमेज होने पर जल्दी उसे बदलवा लें. एसी की ड्रेन लाइन को प्रेशर के साथ पानी डालें और अच्छे से साफ करें. गंदगी बाहर निकलेगी, पानी भी निकलने लगेगा.
अगर, आपके घर में लगा एसी के इंडोर यूनिट का लेवल ठीक नहीं है तो टेक्नीशियन से जल्दी ही इसे सही करवा लें.