जानलेवा डेंगू पर भारी है पपीते के पत्ते का जूस, मिनटों में ऐसे करें तैयार

Zee News Desk
Sep 06, 2023

डेंगू/Dengue

डेंगू के मामले रोजाना विकराल रूप लेते नजर आ रहे हैं. यह बेहद ही घातक बीमारी है.

मादा मच्छर

मादा मच्छर के काटने से इंसान को डेंगू जकड़ लेता है. डेंगू मच्छर सुथरी जगह पर पनपते हैं.

डेंगू के प्रकार

इंसान को होने वाला डेंगू चार प्रकार का होता है, जिसे टाइप-1, टाइप-2, टाइप-3, टाइप-4 कहते हैं.

हड्डी तोड़ बुखार

डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं, जिसे भी यह बुखार होता है, उसकी पिंडलियां अकड़ जाती हैं और हड्डियों के साथ-साथ पूरे शरीर में चुभन के साथ दर्द होता है.

बरतनी होगी सावधानी

डेंगू बुखार से बचने के लिए आपको बहुत ही सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. इस बुखार में आपके खून से प्लेटलेट्स गिर जाती है, जिससे मरीज की दर्दनाक मौत हो जाती है.

घातक

डेंगू होने से इंसान के शरीर की प्लेटलेट्स एक दम से गिर जाती है. जिससे उसको तेज बुखार चढ़ जाता है.

पपीते का पत्ता

पपीते के पत्तों में कैंसररोधी गुण होते हैं. यह बॉडी में इम्युनिटी को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होते हैं साथ ही यह आपके शरीर से बैक्टेरिया को भी ख़त्म करते हैं.

पपीते का जूस

डेंगू के मरीज के लिए पपीते का जूस भी काफी राहत देता है. कैंसररोधी गुण आपकी बॉडी में इम्युनिटी बढ़ाते हैं, जो आपके शरीर को उर्जा देती है.

ऐसे करें तैयार

पपीते का जूस तैयार करने के लिए सबसे पहले 4-5 पपीते के पत्ते ले लें. इसके बाद इसमें थोड़ी सी काली मिर्च, कुछ तुलसी के पत्ते, और 1/4 गिलास पानी और के रुमाल ले लें.

कर लें ग्राइंड

सभी चीजों को अच्छे से धो लें और एक साथ सभी भी ग्राइंड कर लें. इसके बाद ग्राइंड किये गए मिक्सचर को अच्छे से छान लें और दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करें.

VIEW ALL

Read Next Story