बनारस में नाइटआउट के लिए शानदार जगह, जहा नहीं गये तो क्या घूमे
बनारस घाटों का शहर है, यह कई मायनों में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
बनारस स्थित घाटों में से एक मणिकर्णिका घाट खुद में पूरा बनारस को समेटे हुए है, लेकिन हम अगर सिर्फ मणिकर्णिका घाट की ही बात करेंगे तो और घाटों के साथ बेईमानी होगी.
गंगा के तट पर स्थित यह घाट भी नाइटआउट के लिए उपयुक्त है यहा भी आप चाहे तो पूरी रात गंगा के किनारे बीता सकते है.
यहां कई नदियों का आपस में समागम होता है. यह स्नान करने मात्र से ही पाप से मुक्ति मिल जाता है, तो यहां भी कई लोग नाइटआउट करके सुबह स्नान करके घर को वापस जाते है.
इंदौर की तर्ज पर विकसित इस नाइट मार्केट का सबसे आकर्षक यहां का सेल्फी प्वॉइंट है, जहां पर 'आई लव बनारस' का स्लोगन भी लिखा हुआ है. इसके अलावा यहां पर फाउंटेन, पाथ-वे, पेड़-पौधों के साथ अन्य हॉर्टिकल्चर भी देखने को मिलेगा.
गोदौलिया बनारस का सबसे व्यस्त चौक है. गोदौलिया रात मे बहुत सुदंर दिखता है.