ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास एक और फिल्म सिटी प्रस्तावित है. फिल्म सिटी निर्माण का जिम्मा बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर को दिया गया है. माना जा रहा है कि किसानों की जमीन पर कब्जा लेने के लिए बोनी कपूर कल यानी 27 जून को नोएडा आएंगे.
दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी के बीच नई फिल्म सिटी बसाने को लेकर समझौता हुआ है.
पहले चरण में किसानों से भूमि पर कब्जा लेना है, इसलिए बोनी कपूर कल नोएडा आएंगे.
बताया गया कि जमीन पर कब्जा लेने की औपचारिकता पूरी होने के बाद यीडा के बोर्ड रूम में फिल्म सिटी के मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा.
इस दौरान बोनी कपूर अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही फिल्म सिटी को धरातल पर उतारने के हर प्रयास की जानकारी देंगे.
बता दें कि सेक्टर-21 में बनने वाला फिल्म सिटी करीब एक हजार एकड़ में फैला होगा.
पहले चरण में करीब 230 एकड़ में काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप सामने आए हैं.
नई फिल्म सिटी के निर्माण से पहले बोनी कपूर ने दुनियाभर की फिल्म सिटी का अध्ययन किया है. इसके लिए वह कई देशों का दौरा किया.
दुनियाभर की फिल्म सिटी देखने के बाद फिल्म सिटी का नया मॉडल तैयार किया गया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही कंसेशनल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी किया जाएगा.
फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने से पहले कंपनी को सुरक्षा राशि के रूप में प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये जमा करने होंगे.
साथ ही फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 फीसदी भी यीडा को मिलेगा. इसके लिए प्राधिकरण फिल्म सिटी में सड़क आदि मुहैया कराएगा.