हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह होता है.
इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा.
इस दिन सूर्यास्त के बाद तुलसी जी का शालिग्राम जी से विवाह कराया जाता है.
तुलसी विवाह के दिन हमें किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
इस दिन तुलसी पर जल अर्पित नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन देवी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
तुलसी विवाह के वक्त गठबंधन के लिए लाल चुनरी और पीला वस्त्र ही लें. इसके अलावा अन्य रंग के वस्त्र का इस्तेमाल न करें.
व्रत के दिन चावल, अनावश्यक जल, केले, बाल नाखून, साबुन का प्रयोग न करें.
तुलसी जी के विवाह में तिल का उपयोग अवश्य करें. जिस गमले में तुलसी का पौधा लगा हो, उसी में शालिग्राम भगवान को रखकर तिल चढ़ाना चाहिए.
पूजा के दौरान तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बना रहती है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.