माता तुलसी के शृंगार में न रह जाए कोई कमी, सजाते समय जरूर करें ये 5 काम

Padma Shree Shubham
Nov 12, 2024

माता तुलसी को स्नान

माता तुलसी को स्नान कराने के बाद उनका शृंगार करें इसके लिएसबसे पहले किसी लहंगे या पेटीकोट को गमले पर पहना दें.

सुंदर घेरदार स्कर्ट

सुंदर घेरदार स्कर्ट भी खरीद कर ला सकती हैं. जोकि लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंगों वाला हो.

एक खाली गमले को उलटा करें

माता को अच्छा लुक देने के लिए एक खाली गमले को उलटा करें और उसके ऊपर मां तुलसी के गमले को रख दें.

साड़ी या दुप्पटा

अब खाली गमले से कर तुलसीजी के गमले तक साड़ी या दुप्पटा लपेटें.

सोलह शृंगार

विवाह के दिन तुलसी माता का एक दुल्हन की तरह ही सोलह शृंगार करने का विधान है. तुलसी की टहनियों में लाल चूड़ियां पहनाएं तो सुंदर लगेगा.

बिंदी से बिछिया, सिंदूर

मोगरे का गजरा, हार, कमरबंद, बिंदी से बिछिया, सिंदूर तक तुलसी माता की टहनियों में लगा सकती हैं. गुलाब या कोई और फूल की माला माता को पहनाएं.

पत्तों से मंडप

तुलसी विवाह वाले दिन अगर शादी के लिए खूबसूरत मंडप बनाना है तो गन्ने और केले के पत्तों से मंडप तैयार कर सकती हैं. यह शुभ भी माना जाता है.

सुंदर मंडप

साड़ियों की मदद से भी सुंदर मंडप सजा सकती हैं. बांस पर साड़ियां लपेटकर एक भव्य मंडप बनाएं.

फूलों की लड़ियां

फूलों की लड़ियां या झालर से मंडप को सजाएं और खूबसूरत रंगोली भी बना सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story