सर्दियों में इमर्शन रॉड को यूज करते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

Preeti Chauhan
Nov 12, 2024

गुलाबी ठंड

नवंबर का महीना चल रहा है और गुलाबी ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. जल्दी ही कड़कड़ाती ठंड आ जाएगी और हमें तब गर्म पानी से नहाने की जरूरत पड़ेगी.

इमर्शन रॉड की साफ-सफाई

कुछ लोगों ने तो गर्म पानी से नहाना शुरू भी कर दिया होगा तो कुछ तैयारी में हैं. इस मौसम में लोग पुराने गीजर की सर्विसिंग और इमर्शन रॉड की साफ-सफाई कर रहे हैं.

गर्म पानी की रॉड

गर्म पानी की रॉड का इस्तेमाल आप करते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. जो लोग भी वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

अलर्ट और होशियारी

वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलर्ट और होशियारी से काम करना पड़ता है. जरा सी लापरवाही से करंट लग सकता है. इसलिए इन बातों को जरूर ध्यान में रखें.

इमर्शन रॉड को कब करें ऑन

इमर्शन रॉड को तभी ऑन करें जब रॉड पानी में जा चुकी हो. आप इसे पहले ऑन नहीं करें.

चप्पल जरूर पहनें

वॉटर हीटर रॉड को लगाते समय पैरों में चप्पल जरूर पहन लें, इसे बंद करने के बाद भी कम से कम 10-15 सेकंड के लिए पानी या हीटर को छूने से बचें.

मजबूत प्लास्टिक

आप जब भी इमर्शन रॉड यूज करें तो हमेशा मजबूत प्लास्टिक के साथ ही इस्तेमाल करें. कमजोर बाल्टी का उपयोग नहीं करें, नहीं तो बाल्टी पिघल सकती है.

इतने टाइम करें इस्तेमाल

वॉटर हीटर रॉड को दो साल से ज्यादा समय तक इस्तेमाल न करें, इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी इलेक्ट्रिशियन से चेक करा लें.

छोटे बच्चों से हमेशा दूर रखें.

हीटर को बच्चों की पहुंच में न रखें. करंट लगने की आशंका है.

ज्यादा चालू नहीं रखें

आप ऐसी जगह पर इमर्शन रॉड को न रखें जिससे जलने का कैसा भी खतरा हो. घंटों तक हीटर चालू न रखें.

समय-समय पर चेक

इमर्शन रॉड को समय समय पर चेक करते रहें और सही जगह, खासकर लकड़ी की जगह हो.

ISI मार्क

आईएसआई मार्क वाले हीटर खरीदने चाहिए. 1500-200 वॉट और 230-250 के बीच वोल्टेज वाले इमर्शन रॉड खरीदें.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story