नवंबर का महीना चल रहा है और गुलाबी ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. जल्दी ही कड़कड़ाती ठंड आ जाएगी और हमें तब गर्म पानी से नहाने की जरूरत पड़ेगी.
कुछ लोगों ने तो गर्म पानी से नहाना शुरू भी कर दिया होगा तो कुछ तैयारी में हैं. इस मौसम में लोग पुराने गीजर की सर्विसिंग और इमर्शन रॉड की साफ-सफाई कर रहे हैं.
गर्म पानी की रॉड का इस्तेमाल आप करते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. जो लोग भी वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलर्ट और होशियारी से काम करना पड़ता है. जरा सी लापरवाही से करंट लग सकता है. इसलिए इन बातों को जरूर ध्यान में रखें.
इमर्शन रॉड को तभी ऑन करें जब रॉड पानी में जा चुकी हो. आप इसे पहले ऑन नहीं करें.
वॉटर हीटर रॉड को लगाते समय पैरों में चप्पल जरूर पहन लें, इसे बंद करने के बाद भी कम से कम 10-15 सेकंड के लिए पानी या हीटर को छूने से बचें.
आप जब भी इमर्शन रॉड यूज करें तो हमेशा मजबूत प्लास्टिक के साथ ही इस्तेमाल करें. कमजोर बाल्टी का उपयोग नहीं करें, नहीं तो बाल्टी पिघल सकती है.
वॉटर हीटर रॉड को दो साल से ज्यादा समय तक इस्तेमाल न करें, इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी इलेक्ट्रिशियन से चेक करा लें.
हीटर को बच्चों की पहुंच में न रखें. करंट लगने की आशंका है.
आप ऐसी जगह पर इमर्शन रॉड को न रखें जिससे जलने का कैसा भी खतरा हो. घंटों तक हीटर चालू न रखें.
इमर्शन रॉड को समय समय पर चेक करते रहें और सही जगह, खासकर लकड़ी की जगह हो.
आईएसआई मार्क वाले हीटर खरीदने चाहिए. 1500-200 वॉट और 230-250 के बीच वोल्टेज वाले इमर्शन रॉड खरीदें.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.