1987 में शुरू हुई इस धारावाहिक रामायण को दर्शको ने खूब जमकर सराहा.
इस धारावाहिक के क्रेज का अनुमान आप इस चीज से लगा सकते हैं कि लोग राम- सीता और हनुमान जी के कैरेक्टर को फिल्माने वाले एक्टर को लोग भगवान मान लिए थे.
इस धारावाहिक के प्रसारण के समय घर के सभी लोग अपना कार्य निपटाकर समय से टीवी के सामने बैठ जाते थे.
आज हम आपको बताते हैं कि इस शो को बनाने में कितना रुपये का खर्च होता था और कलाकारों को कितना रुपये दिया जाता था.
90 के दशक में रामायण के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख रुपये का खर्चा आता था.
वही इसकी एक एपिसोड की कमाई लगभग 40 लाख रुपये तक होती थी.
जहां तक कलाकारों के कमाई की बात है , तो लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी बताते हैं कि उस समय सिर्फ इतना ही पैसा मिलता था जिससे घर का खर्चा चल सकें.
उस समय में रामायण धारावाहिक का प्रसारण 55 अन्य देशों में होता था.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.