रामायण के समय कितनी मिलती थी सैलरी, जानें कितनी हुई सीरियल की कमाई

Nov 02, 2023

जमकर सराहा

1987 में शुरू हुई इस धारावाहिक रामायण को दर्शको ने खूब जमकर सराहा.

धारावाहिक का क्रेज

इस धारावाहिक के क्रेज का अनुमान आप इस चीज से लगा सकते हैं कि लोग राम- सीता और हनुमान जी के कैरेक्टर को फिल्माने वाले एक्टर को लोग भगवान मान लिए थे.

घर के सभी लोग अपना कार्य निपटाकर टीवी के सामने बैठ जाते थे

इस धारावाहिक के प्रसारण के समय घर के सभी लोग अपना कार्य निपटाकर समय से टीवी के सामने बैठ जाते थे.

कलाकारों को कितना रुपये

आज हम आपको बताते हैं कि इस शो को बनाने में कितना रुपये का खर्च होता था और कलाकारों को कितना रुपये दिया जाता था.

एक एपिसोड में 9 लाख रुपये

90 के दशक में रामायण के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख रुपये का खर्चा आता था.

एक एपिसोड की कमाई लगभग 40 लाख

वही इसकी एक एपिसोड की कमाई लगभग 40 लाख रुपये तक होती थी.

सुनील लहरी ने बताया

जहां तक कलाकारों के कमाई की बात है , तो लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी बताते हैं कि उस समय सिर्फ इतना ही पैसा मिलता था जिससे घर का खर्चा चल सकें.

55 अन्य देशों में प्रसारण

उस समय में रामायण धारावाहिक का प्रसारण 55 अन्य देशों में होता था.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story