सिनेमा पर तहलका मचाने वाली सनी देओल की गदर फिल्म के दोनों पार्ट्स के कई सीन लखनऊ में शूट किये गए. ला मार्टिनियर कॉलेज को पाकिस्तान के रूप दिखाया गया.
अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 के कई सीन भी लखनऊ में ही शूट किये गए थे. अंबेडकरपार्क और रेजीडेंसी के सीन याद कीजिए.
फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की वास्तविक जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दी कारगिल गर्ल' लखनऊ में शूट हुई. गुंजन सक्सेना का जन्म लखनऊ में हुआ इसलिए फिल्म को यहीं से बेस दिया गया.
अक्सर अपनी फिल्मों से कोई न कोई सामाजिक संदेश देने वाला आयुषमान खुराना की फिल्म बाला के कई हिस्से भी लखनऊ में ही शूट किये गए थे.
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के कई सीन लखनऊ की सर्दी में शूट किए गये. राजकुमार राव और श्रुति हासन का यह सीन आपको कुछ याद दिला सकता है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में की गई थी.
महानायक अमिताभ ने इस फिल्म में गजब का किरदार निभाया है. इस फिल्म में दिखाई गई पुरानी हवेली लखनऊ की ही थी.
जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू में जो पाकिस्तान दिखाया गया वह दरअसल लखनऊ का इलाका ही है. इस फिल्म की कहानी भारत-पाक 1971 के युद्ध पर आधारित है.
अपने जमाने की मशहूर फिल्म उमराव जान की शूटिंग लखनऊ के मलिहाबाद और फैजाबाद के कई लॉकेशन पर हुई. इसमें रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
सत्यजीत-रे निर्देशित इस फिल्म को भला कौन भुला सकता है. नवाबों के शहर लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा फिल्म के सीन के बैकग्राउंड में साफ पहचाना जा सकता है.
लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई. इसकी विश्वसनीयता और सटीकता की ZEE UP/UK पुष्टि नहीं करता.