क्लास रूम में 'पढे़-लिखे इंसान को वोट' देने की अपील करने को लेकर Unacademy से बाहर हुए करण सांगवान. वीडियो सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड.
Unacademy के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने कहा कि सांगवान ने किया है कान्ट्रैक्ट का उल्लंघन. क्लासरूम व्यक्तिगत राय और विचार साझा करने के जगह नहीं है.
बता दें कि सांगवान ने बर्खास्त होने के बाद खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया है. यहां उन्होंने बताया है कि 19 अगस्त को वो पूरे विवाद को विस्तार से बताने वाले हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद जब सांगवान की बर्खास्त की खबर ट्रेंड करने लगी. तो इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "क्या पढे़-लिखे लोगों को वोट देना अपराध है?"
दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर करण सांगवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां वो छात्रों से पढे़-लिखे नेता को वोट देने के लिए कह रहे हैं. इसी बात को लेकर उन्हें Unacademy से बाहर किया गया है.
उन्होंने वीडियो में कहा था कि "एक बात रखो, अगली बार किसी को भी वोट दो तो किसी पढे़-लिखे इंसान को देना ताकि ये सब कुछ दुबारा ना झेलना पड़े"
सांगवान को 'पढे़-लिखे नेता को वोट' देने वाले वीडियो के लिए ही कंपनी से बर्खास्त किया गया था. मामले के बढ़ने से एक्स (Twitter) पर #UninstallUnacademy ट्रेंड करने लगा.
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई लोगों ने करण का समर्थन किया तो वहीं कई यूजर्स ने सांगवान की जमकर अनोचना भी की.
बता दें कि करण सांगवान ने Unacademy से बाहर निकलते ही खुद का एक यूट्यूब चैनल बना लिया. यहां उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए पूरे मामले के बारे में 19 अगस्त को विस्तार से बताने की बात कही है.
एक्स (Twitter) पर एक और करण सांगवान का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां @roshanrai नाम के यूजर ने करण का वीडियो अपलोड करते हुए उनकी वाहवाही की है. इस वीडियो में करण शायरी सुनाते दिख रहे हैं.