ट्रेन से आपने सफर किया होगा. इलेक्ट्रिक ट्रेनों के आने के बाद ट्रेनों की रफ्तार और बढ़ी है.
लेकिन क्या आपको पता है यूपी का एक ऐसा भी स्टेशन है, जहां महज 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही ट्रेन चलती हैं.
इतना ही नहीं यूपी का ये रेलवे स्टेशन हाईसिक्योरिटी से भी लैस रहता है. क्या आपको इसके बारे में पता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
इस रेलवे स्टेशन के के चारों तरफ कई फीट ऊंची करीब एक किलोमीटर के दायरे में तारबंदी की गई है.
यह स्टेशन पीलीभीत लखनऊ रेलवे रूट पर पड़ने वाला माला रेलवे स्टेशन है.
माला रेलवे रूट पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच से होकर गुजरता है. इसी में माला रेलवे स्टेशन मौजूद है.
इसी वजह से इस पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरते जाते हैं.
ट्रेन की स्पीड केवल 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहती है.
यही वजह है कि रेलवे स्टेशन से यात्री जंगल में न जा पाएं इसलिए स्टेशन को चारों तरफ कई फीट ऊंचे चेन फेंस से कवर किया गया है.