यूपी का अनोखा स्टेशन, हाईटेक सिक्योरिटी में साइकिल की रफ्तार से चलती है ट्रेन

Shailjakant Mishra
Dec 05, 2024

ट्रेन से सफर

ट्रेन से आपने सफर किया होगा. इलेक्ट्रिक ट्रेनों के आने के बाद ट्रेनों की रफ्तार और बढ़ी है.

साइकिल की रफ्तार से चलती ट्रेन

लेकिन क्या आपको पता है यूपी का एक ऐसा भी स्टेशन है, जहां महज 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही ट्रेन चलती हैं.

हाईसिक्योरिटी से लैस

इतना ही नहीं यूपी का ये रेलवे स्टेशन हाईसिक्योरिटी से भी लैस रहता है. क्या आपको इसके बारे में पता है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

तारबंदी

इस रेलवे स्टेशन के के चारों तरफ कई फीट ऊंची करीब एक किलोमीटर के दायरे में तारबंदी की गई है.

क्या नाम

यह स्टेशन पीलीभीत लखनऊ रेलवे रूट पर पड़ने वाला माला रेलवे स्टेशन है.

घने जंगल

माला रेलवे रूट पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच से होकर गुजरता है. इसी में माला रेलवे स्टेशन मौजूद है.

जंगली जानवरों की सुरक्षा

इसी वजह से इस पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरते जाते हैं.

कम स्पीड

ट्रेन की स्पीड केवल 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहती है.

ऊंची दीवारों से घिरा स्टेशन

यही वजह है कि रेलवे स्टेशन से यात्री जंगल में न जा पाएं इसलिए स्टेशन को चारों तरफ कई फीट ऊंचे चेन फेंस से कवर किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story