टोपी के ऊपर क्यों लगता है बटन, सैकड़ों साल पुरानी है परंपरा

Shailjakant Mishra
Dec 05, 2024

टोपी का इस्तेमाल

गर्मी और धूप से बचने के अलावा लोग फैशन के तौर पर टोपी का इस्तेमाल खूब करते हैं.

टोपी पर बटन

आपने भी कभी न कभी टोपी जरूर लगाई होगी. गौर किया कि इसके ऊपर एक बटन लगा होता है.

क्यों लगाया जाता बटन

लेकिन क्या आपको पता है कि इस बटन का क्या काम होता है. अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं.

बेसबॉल कैप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन टोपियों में बटन लगा होता है उनको बेसबॉल कैप कहा जाता है.

खिलाड़ी पहनते हैं

ऐसी टोपियां बेसबॉल खेलने वाले खिलाड़ी पहनते हैं. लेकिन अब ऐसी टोपियों अन्य खेलों के खिलाड़ी भी लगाते हैं.

आमलोग भी लगाते

आमलोग भी इसका इस्तेमाल धूप से बचने और गर्मियों में करते हैं.

बटन को क्या कहते?

इन टोपियों के ऊपर लगे बटन को स्क्वैची या स्क्वैचो कहा जाता है. टोपी के ऊपरी हिस्से को अलग-अलग कपड़ों को जोड़कर बनाया जाता है.

इसलिए लगाया जाता

इनके सिरे बीचों-बीच में आ जाते हैं जो दिखने में खराब लगते हैं. इसी गैप को ढकने के लिए बटन जैसी आकृति लगाई जाती है.

किसने दिया नाम?

इस शब्द के अजीबोगरीब नाम देने का श्रेय बेसबॉल के कमेंटेटर बॉब ब्रेन्ली को जाता है जो पहले एक खिलाड़ी भी थे.

VIEW ALL

Read Next Story