गर्मी और धूप से बचने के अलावा लोग फैशन के तौर पर टोपी का इस्तेमाल खूब करते हैं.
आपने भी कभी न कभी टोपी जरूर लगाई होगी. गौर किया कि इसके ऊपर एक बटन लगा होता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि इस बटन का क्या काम होता है. अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन टोपियों में बटन लगा होता है उनको बेसबॉल कैप कहा जाता है.
ऐसी टोपियां बेसबॉल खेलने वाले खिलाड़ी पहनते हैं. लेकिन अब ऐसी टोपियों अन्य खेलों के खिलाड़ी भी लगाते हैं.
आमलोग भी इसका इस्तेमाल धूप से बचने और गर्मियों में करते हैं.
इन टोपियों के ऊपर लगे बटन को स्क्वैची या स्क्वैचो कहा जाता है. टोपी के ऊपरी हिस्से को अलग-अलग कपड़ों को जोड़कर बनाया जाता है.
इनके सिरे बीचों-बीच में आ जाते हैं जो दिखने में खराब लगते हैं. इसी गैप को ढकने के लिए बटन जैसी आकृति लगाई जाती है.
इस शब्द के अजीबोगरीब नाम देने का श्रेय बेसबॉल के कमेंटेटर बॉब ब्रेन्ली को जाता है जो पहले एक खिलाड़ी भी थे.