लाइट-पंखा और मोबाइल भी नहीं, यूपी का ये अनोखा गांव द्वापर युग जैसा

Shailjakant Mishra
Aug 07, 2024

गांव

समय के साथ गांवों की तस्वीर भी बदल रही है. गांव भी धीरे-धीरे हाईटेक होते जा रहे हैं.

सुविधाएं

पंखा, कूलर एसी, मोबाइल जैसी सुविधाओं के बिना लोगों जिंदगी को अधूरा मानते हैं. इनके बिना रहना कुछ देर भी दूभर दिखता है.

मौज की जिंदगी

लेकिन क्या आप जानते हैं, यूपी में एक ऐसा भी गांव है, जहां लोग इन सुख-सुविधाओं के बिना मौज से जिंदगी जी रहे हैं.

पंखे-मोबाइल तक नहीं

इन गांव में न बिजली है न पंखे और कूलर-एसी. गांव में कोई मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं करता है.

मोबाइल नहीं ले जा सकते

इसके साथ ही गांव में बाहर से मोबाइल ले जाने पर भी सख्त मनाही है. यहां लोग पुराने दौर की जिंदगी जी रहे हैं.

कहां है

ये गांव यूपी के वृंदावन के पास स्थित है, जिसका नाम है टटिया गांव. यहां के लोगों को एसी-कूलर पंखों से दूर-दूर तक नाता नहीं है.

बिजली नहीं

गांव में बिजली भी नहीं है, यहां रोशनी के लिए लैंप का इस्तेमाल किया जाता है. हवा के लिए हाथ के पंखे का इस्तेमाल किया जाता है.

गैस नहीं

इसके अलावा खाना बनाने के लिए गैस नहीं बल्कि लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे है.

भक्ति भाव

गांव के लोग भक्ति में डूबे रहते हैं. यहां भक्ति और साधना का अलग महत्व है. यहां का नजारा द्वापर युग की याद दिलाता है.

VIEW ALL

Read Next Story