यूपी के इस जिले में है सबसे बड़ा अस्पताल, 110 साल पुराना है इतिहास

Rahul Mishra
Oct 05, 2024

केजीएमयू

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एक आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है.

स्थापना

इसकी स्थापना साल 1911 में की गई थी.

कॉलेज

यह पहले एक मेडिकल कॉलेज होता था. जिसे बाद में अपग्रेड करके विश्वविद्यालय बनाया गया था.

अपग्रेडेशन कब

इसका अपग्रेडेशन 16 सितंबर 2002 में तत्कालीन यूपी सरकार द्वारा किया गया था.

कहां है

इसका परिसर लखनऊ के शाहमीना मार्ग पर गोमती नदी के पास चौक क्षेत्र में है.

एरिया

यह विश्वविद्यालय 1,00,000 वर्ग मीटर के एरिया में फैली हुई है.

निकटतम रेलवे स्टेशन

केजीएमयू के सबसे पास रेलवे स्टेशन चारबाग रेलवे स्टेशन हैं. इसकी दूरी विश्वविद्यालय से 5 किलोमीटर है.

नए विभाग

मूल भवन के अलावा नए विभाग पिछले 100 सालों में आवश्यकता महसूस होने पर बनाए गए हैं.

अन्य सुविधाएं

यहां पर इंडियन बैंक, कैफेटेरिया, पब्लिक कॉल ऑफिस, रेन बसेरा, सुलभ शौचालय परिसर, 24 घंटे चलने वाली दवा दुकानें, पुलिस चौकी और सुरक्षाकर्मी जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.

लॉन क्षेत्र

इसको सबसे अलग इसका लॉन क्षेत्र बनाता है. जोकि 1,00,00 वर्ग मीटर में से 60,788.76 वर्ग मीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story