पिता के कठोर स्वभाव के पीछे एक नरम दिल इंसान, बुढ़ापे में कैसे सहेज कर रखें रिश्ते

Rahul Mishra
Jun 15, 2024

रोल मॉडल

एक पिता और उसे बच्चों के बीच का रिश्ता एक प्रेम कहानी की तरह होता है जो कभी खत्म नहीं होता. बचपन से ही बच्चे अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

बच्चे के साथ

हर छोटी से छोटी चीज़ पिता अपने बच्चे के साथ करते हैं. उंगली पकड़कर चलना सिखाने से लेकर टू व्हीलर चलाना सिखाने तक का काम पिता ही करते हैं.

परिवार की जिम्मेदारी

बेटे के जन्म के बाद एक पिता को लगता है कि परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाला आ गया है. वही बेटियों में पिता की जान बस्ती है.

उम्र

5 साल की आयु तक बच्चों को लाड़-प्यार से पालना चाहिए. 10 साल तक उन्हें छड़ी की मार से डराना चाहिए. लेकिन जब वह 16 साल के हो जाए तो उन्हें अपना दोस्त बना लेना चाहिए.

बच्चों के बीच दूरियां

बच्चों के बड़े होने के बाद उनका पिता से मनमुटाव होने लगता है. इसकी वजह से पिता और बच्चों के बीच दूरियां आ जाती है.

मतभेद के कारण

यह कई कारणों से हो सकते हैं जैसे जनरेशन गैप. उम्र का अंतर उनके बीच दूरियां लाता है.

कठोर स्वभाव

पिता थोड़े कठोर स्वभाव के होते है. बच्चों को सही राह दिखाने के लिए पिता अक्सर सख्ती दिखाते है.

वैचारिक मतभेद

किसी भी रिश्ते में सोच को लेकर मतभेद रहता है. लेकिन पिता और पुत्र दोनों ही पुरुष होते है इस लिए मेल ईगो उन दोनों का रिश्ता खराब कर देता है.

उम्मीद

कई बार पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखते है और यह उम्मीद करते है कि बच्चों उनके सपने को पुरा करें लेकिन जब बच्चे उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरते है तो उनके बीच विवाद हो सकता है.

इग्नोर करना सिखे

कोशिश करें की समझदारी से बातचीत कर के आपस की अनबन को हल करें. इग्नोर करना सिखे ताकि विवाद बढ़ने से रोका जा सके

विचारों से सहमत

कोशिश करनी चाहिए कि एक दूसरे के विचारों से सहमत हो. इस से विवाद नहीं बढ़ेगा.

शब्दों का प्रयोग

अक्सर लोग ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है जो दूसरे के दिल को ठेस पहुंचाता है इसलिए कोशिश करें की कोध्र में कुछ न बोलें.

बातचीत बंद ना करें

रिश्ता सुधारना चाहते है तो एक दूसरे से बातचीत करना बंद नहीं करें. जब गुस्सा शांत हो जाए तो ठंडे दिमाग से बातचीत करें.

VIEW ALL

Read Next Story