यूपी का वो शहर जो 24 घंटे के लिए बना था भारत की राजधानी

Shailjakant Mishra
May 03, 2024

नई दिल्ली

भारत की राजधानी नई दिल्ली है, इस सवाल का जवाब लगभग हर कोई जानता है.

कई बार बदली राजधानी

जीके में दिलचस्पी रखने वाले यह भी जानते होंगे कि देश की राजधानी को कई बार बदला भी जा चुका है.

कोलकाता थी राजधानी

दिल्ली से पहले कोलकाता भारत की राजधानी हुआ करती थी, जिसे 1911 में दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया.

यूपी का शहर बना देश की कैपिटल

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का एक ऐसा भी शहर है, जो भारत की एक दिन की राजधानी रहा था.

इलाहाबाद बना राजधानी

देश की राजधानी जिस शहर में शिफ्ट की गई थी, उस शहर का नाम इलाहाबाद (प्रयागराज) था.

1858

रिपोर्ट्स के अनुसार 1858 में इलाहाबाद एक दिन राजधानी बना था. ईस्ट इंडिया कंपनी ने शहर में ब्रिटिश राजशाही को राष्ट्र का प्रशासन सौंप दिया था.

ब्रिटिश सेना का बेस

उस समय इलाहाबाद की गिनती उत्तरी भारत के प्रमुख शहरों में होती थी. इलाहाबाद उस समय अंग्रेज सेना का बेस हुआ करता था.

कुंभ का आयोजन

इलाहाबाद शहर इतिहास के साथ ही धार्मिक तौर पर भी खास पहचान रखता है. यहां अंग्रेजों के समय की इमारतें हैं तो कुंभ भी लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story