कितने भाई-बहन हैं सीएम योगी?, उत्‍तराखंड में कौन संभालता है घर

Amitesh Pandey
May 12, 2024

CM Yogi Family

यूपी के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. बहुत कम ही लोगों को पता है कि सीएम योगी का गांव कहां है, कैसे उनका नाम योगी आदित्‍यनाथ पड़ा. सीएम के परिवार में कौन-कौन है?.

पीठाधीश्‍वर

सीएम योगी नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के पद पर भी आसीन हैं. सीएम योगी अपने मूल परिवार का त्याग कर दिया है.

कब हुआ जन्‍म

योगी आदित्यनाथ का जन्‍म उत्तराखंड के एक परिवार में पांच जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल के पंचुर गांव में हुआ था.

माता-पिता

उनके पिता एक फॉरेस्ट रेंजर थे, जिनका नाम आनंद सिंह बिष्ट था. वहीं, माता का नाम सावित्री देवी है जोकि एक गृहिणी हैं.

तीन बहनें

सीएम योगी सात भाई-बहन हैं जिनमें तीन बहनें है और चार भाई हैं. सीएम योगी पांचवें नंबर पर आते हैं.

बहनों के बारे में

योगी आदित्यनाथ की तीन बहन हैं. इनमें से एक का नाम शशि पयाल है.

दुकान चलाती हैं

वह पौड़ी गढ़वाल में माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के करीब ही एक दुकान चलाती हैं. यह दुकान चाय-नाश्ते की है.

भाइयों के बारे में

योगी के बड़े भाई हैं मानवेंद्र मोहन जो एक कॉलेज में कार्यरत हैं. मानवेंद्र के बाद सीएम योगी हैं और फिर दो छोटे हैं शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन.

सूबेदार

इनमें से शैलेंद्र सेना में भारत-चीन बॉर्डर पर सूबेदार पद पर तैनात हैं. महेंद्र एक स्कूल में कार्यरत हैं

छोटे भाई का किस्‍सा

सूबेदार शैलेंद्र से जब एक बार पूछा गया कि अपने बड़े भाई से क्या उन्हें मिलने का समय होता है? इस पर जवाब मिला कि 'एक बार दिल्ली में मैं उनसे मिला, तब वो मुख्यमंत्री चुके थे.

महाराज जी

शैलेंद्र ने ये भी कहा था कि 'महाराज जी यानी सीएम योगी ने मुझसे कहा कि देश की सेवा अपनी क्षमता के हिसाब करनी चाहिए. बकौल शैलेंद्र घर में सीएम योगी को महाराज जी कहा जाता है.

गाजियाबाद से नाता

गाजियाबाद के राजनगर एक्‍सटेंशन में सीएम योगी की बहन पुष्पा चौधरी रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story