बच्चे हों या बड़े गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है.
हर शहर में कोई न कोई ऐसी जगह होती है, जहां के गोलगप्पे फेमस होते हैं.
आज हम आपको फिरोजाबाद में मिलने वाले गोलगप्पों के बारे में बताएंगे.
जिनके स्वाद का हर कोई दीवना है. यहां घूमने आएं तो गोलगप्पे खाना न भूलें.
फिरोजाबाद के शास्त्री मार्केट में 40 साल से गोलगप्पे बिक रहे हैं. जिनको खाने लोगों की लंबी लाइन लगती है.
यहां के गोलगप्पे के पानी का स्वाद लाजवाब है. जिनको खाने के बाद मन करता है कि बस इनको खाते ही चले जाएं.
गोलगप्पे के पानी की कई वैरायटी हैं, जिसमें हींग, नींबू, मसाला, जीरा, मीठा, जलजीरा, पुदीना और लहसुन पानी मिल जाएगा.
इसके अलावा गोलगप्पे के दो ऑप्शन मिलेंगे. जिनमें आटे से बने और सूजी के गोलगप्पे शामिल हैं.
गोलगप्पे को कई जगह पानी के बताशे और फुलकी जैसे नामों से भी जाना जाता है.