यूपी में खुला पहला सरकारी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, सस्ते और सुरक्षित तरीके से सीखिए कार

Rahul Mishra
Aug 08, 2024

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर

ग्रेटर नोएडा में चार और ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने वाले है. इसमें से एक सेंटर की प्रक्रिया जारी है.

परिवहन विभाग

इस साल के आखिरी तक इसकी शुरूआत हो सकती है. इसके अलावा तीन और आवेदन परिवहन विभाग को मिले हैं.

ग्रेटर नोएडा दादरी

ग्रेटर नोएडा दादरी के बिसाहड़ा में यूपी का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर मैसर्स शिवम मार्बल शुरू हो गया है.

40 किमी दूर

शहर के आवेदकों को बिसाहड़ा गांव में स्थित केंद्र तक 40 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. जिसमें 1:30 घंटे लगते है जिससे लोग परेशान है.

खाली मैदान

पहले सेक्टर 32 के सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के पीछे खाली मैदान में ड्राइविंग की परीक्षा होती थी. लोगों के लिए यहां पहुंचना आसान था.

ड्राइविंग ट्रैक

लेकिन यहां ड्राइविंग ट्रैक नहीं था. जिसकी वजह से लोगों को यातायात नियमों और वाहन चलाने के बारे में बहुत कुछ समझ में नहीं आता था.

साईं फायर एप्लीकेंस

मैसर्स साईं फायर एप्लीकेंस प्राइवेट लिमिटेड के आवेदन को लेटक ऑफ इंटेंट परिवहन आयुक्त कार्यकाल से जारी किया जा चुका है.

परिवहन आयुक्त कार्यालय

इसके अलावा तीन और आवेदन मिले हैं इसमें मैसर्स एक्सिलिरेट इंस्टीट्यूट, मैसर्स वाईबी बिल्डर्स और एक अन्य आवेदन परिवहन आयुक्त कार्यालय यूपी को भेजा गया है.

प्रशिक्षण

बिसाहड़ा में बने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के ड्राइविंग टैक पर वाहन चालकों को प्रशिक्षण और परीक्षा की सुविधा दी जाती है जिसके बाद अब यह व्यवस्था परिवहन विभाग खत्म करेगा.

ड्राइविंग लाइसेंस

टैस्ट में पास होने वाले आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट के जरिए मिलेगा. ये पहले की तरह ही होगी जिसमें लखनऊ की एक कंपनी ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करके पोस्ट से आवेदकों के घर पहुंचाती है.

VIEW ALL

Read Next Story