बिल्ली से लेकर फफूंद तक, लोटपोट कर देंगे इन रेलवे स्टेशनों के नाम!

Shailjakant Mishra
Apr 05, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. यह लंबी दूरी को तय करने लिए लोगों का पसंदीदा माध्यम मानी जाती है.

स्टेशन के फनी नाम

ट्रेन में बैठकर यात्रा करते समय आपकी भी बीच में पड़ने वाले स्टेशनों के नाम नजर पड़ जाती होगी.

सुनकर आ जाएगी

आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताएंगे जिनको सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. चालिए आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं.

बिल्ली जंक्शन

जानवर के नाम पर एक रेलवे स्टेशन का नाम है, जो है बिल्ली जंक्शन. यह यूपी के सोनभद्र जिले में पड़ता है.

फफूंद

सुनने में भले थोड़ा अजीब लगे लेकिन इंफेक्शन वाला ये स्टेशन यूपी में स्थित है. औरैया जिले में फफूंद नाम का रेलवे स्टेशन है.

बाप

जी हां, पढ़कर भले आपको हंसी आए लेकिन इस नाम भी भी स्टेशन है. यह स्टेशन राजस्थान के जोथपुर जिले में स्थित है.

नाना

गर्मियों में बच्चों की छुट्टी का ठिकाना तो नाना का घर होता है लेकिन राजस्थान के सिरोही में एक रेलवे स्टेशन का नाम नाना है.

साली

आपको जानकर भले हैराना होती हो लेकिन यह सच है. साली नाम का भी एक स्टेशन है. जो अजमेर जिले में स्थित है.

चाचा

रिश्तों की बात आई है तो इसमें चाचा नाम भी आता है. यह स्टेशन राजस्थान में स्थित है.

बीबीनगर

दक्षिण भारत के मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में बीबीनगर रेलवे स्टेशन है. जो लंगाना के भुवानीनगर जिले में स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story