यूपी में कुंवारों का गांव, जहां बरसों से नहीं बजी शहनाई

Shailjakant Mishra
Apr 05, 2024

यूपी का अनोखा गांव

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां के ज्यादातर मर्द कुवारे हैं. गांव में शहनाइयां की गूंज नहीं सुनाई देती है.

कुंवारों का गांव

इसीलिए इस गांव को कुंवारे बुजुर्गों का गांव कहा जाने लगा है. यहां कोई बेटी ब्याहने को तैयार नहीं दिखता है.

ज्यादातर पुरुष कुंवारे

गांव की करीब 70 फीसदी से ज्यादा आबादी कुंवारी है. शादी न होने की वजह से इनको घर में खुद खाना बनाना पड़ता है.

औरैया जिले में है गांव

इसी के चलते इस गांव में पुरुष दोबारा जन्म नहीं लेना चाहते हैं. यह गांव यूपी के औरैया जनपद में स्थित है. जिसका नाम है कथौली.

क्या है वजह

आपके मन में भी ख्याल आ रहा होगा कि आखिर गांव में पुरुषों की शादी न होने की आखिर क्या वजह है. चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल यहां कोई बीमार नहीं है जो विवाह में रोड़ा नहीं बन रही हो, सभी स्वस्थ्य हैं लेकिन फिर भी ज्यादतर पुरुषों की शादी के लाले पड़े हैं.

डकैत हैं वजह

औरैया जिले में कई कुख्यात डकैत जिनमें लालाराम, निर्भय गुर्जर के नाम शुमार हैं. डकैतों का इस गांव में आना-जाना बरकरार था.

इसी वजह के चलते कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी इस गांव में करने को तैयार नहीं रहता था. डकैतों के खात्मे के बाद भी यहां की तस्वीर पहले जैसी ही है.

गांव में डकैत और विकास न होने की वजह से इस गांव में शादियां नहीं होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story