बी चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.
मूलत: तेलंगाना की रहने वालीं बी चंद्रकला ने हैदराबाद के कोटी वुमन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला ने डिस्टेंस मोड से इकोनॉमिक्स में एमए किया है.
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के दो बड़े भाई और एक छोटी बहन हैं.
बी चंद्रकला की शादी ग्रेजुएशन के दौरान ही हो गई थी. बेटी होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
लगातार मेहनत के बाद साल 2008 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और अधिकारी बनीं.
साल 2008 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और ऑल इंडिया 409वीं रैंक हासिल की.
आईएएस अधिकारी अपने सख्त अंदाज के लिए जानी जाती है. औचक निरीक्षण के दौरान वे अधिकारियों की क्लास लगा देती थीं.
साल 2019 में अवैध खनन घोटाले के मामले में उनका नाम आया था, तब सीबीआई ने उनके घर पर छापा भी मारा था.
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला हमीरपुर, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ की डीएम रह चुकी हैं.